Love Shayri in hindi|true love shayari
यदि आप अपने प्यार और भावनाओं को एक अलग तरीके से व्यक्त करने की सोच रहे हैं, तो love shayari in hindi प्रभावी रूप से खुद को व्यक्त करने के सबसे अनूठे तरीकों में से एक है।
यह आपको अपने आप को पूरे दिल से व्यक्त करने की आंतरिक शक्ति देता है। शायरी कुछ भी कह सकती है और अपनी खूबसूरती से सब कुछ कह सकती है। इससे आपके प्यार का इजहार करना आसान हो जाता है।
शायरी की एक विस्तृत श्रेणी है जो प्रेम शायरी से लेकर टूटे दिल से लेकर हास्य शायरी तक है। यह सिर्फ शब्द, शब्द और शब्द हैं जो आपकी भावना को इसमें भरते हैं और आपको अपने प्यार और स्नेह को समर्पित करने की अनुमति देते हैं।
अगर आप प्यार में हैं तो love shayari best in hindi के साथ नॉस्टेल्जिया से राहत पाने के लिए तैयार हो जाइए।
‘एक बार हंस कर मुस्कुरा कर तो देखो, ये पागल तुम्हारा दीवाना हैं.’ |
‘जरूरत है तुम्हारी कहते कभी नही है !! हमने मांगने के तरीके अब तक सीखे नही है’ |
उसने कहा मत देख मेरे सपने, मुझे पाने की तेरी औकात नहीं, मैंने हंस कर कहा, सपनों में आना है तो आ जा पगली, हकीकत में आने की तेरी औकात नहीं।‘ |
परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना क्योंकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं’ |
‘हर रात वही बहाना है मेरे दिल का, मैं सोता हूँ तो तेरा ख़्वाब आ जाता है|’ |
यहाँ तहज़ीब बिकती है यहाँ फ़रमान बिकते हैं जरा तुम दाम तो बदलो यहाँ ईमान बिकते हैं।’ |
‘हंसी से दिल को आबाद करना, गम को दिल स आज़ाद करना, हमारी बस इतनी गुजारिश है, की हमें भी दिन में एक बार याद करना’ |
‘कौन कहता है प्यार नशा बन जाता है| कौन कहता है प्यार सजा बन जाता है| पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है| |
‘मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं, आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं, आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं, जहाँ किसी ने कहा था, कि ठहरो हम अभी आते हैं……….’ |
जब भी देखता हूँ किसी को हँसते हुए तो यकीन आ जाता है कि खुशियों का ताल्लुक़ दौलत से नही है जिसका मन मस्त है उसके पास समस्त है’ |
‘हे खुदा यह जो गरीब है, अब इन्हें इतना ना तड़पा। चाहे कितने भी दर्द दे दे, बस इनका दिल ना दुखा।’ |
‘तेरी नज़रों को फुरसत ना मिली…… वरना मर्ज़ इतना लाइलाज़ ना था…… हमने तो वहाँ भी मुहब्बत बाँट दी…… जहाँ मुहब्बतों का रिवाज़ ना था.…’ |
‘इतनी बेचैनी से मुझको किसकी तलाश है l वो कौन है जो मेरी आंखों की प्यास है ll जिंदगी के इस मोड़ पे तुम आके यूं मिले l जैसे कि कोई मंजिल मेरे इतने पास है ll’ |
‘कहते नही तो क्या हुआ , .मोहब्बत बेहद है !! किसी और के हो तो क्या हुआ , हमारे दिल मे , तुम्हारे लिए .. वफ़ा बहोत है !!’ |
- shayari love newbest
- shayaris in hindi on love
- hindi love best shayari
- Love Shayari in hindi
- Love Shayari status
- Love u Shayari in Hindi
‘आई लव यू मेरी जान सुना है रब की कायनात में …… एक से बढ़कर एक चेहरे है…….. मगर मेरी आँखों के लिए सारे जहाँ में….. सबसे खूबसूरत सिर्फ तुम ही हो.…’ |
‘देख कर दर्द किसी और का…. जो आह दिल से निकल जाती हैं, बस इतनी सी बात तो…. इन्सान को इंसान बनाती हैं। ‘ |
‘उम्र भर खाली यूं ही,,,”दिल”का मकां रहने दिया,,,,,❗️ तम गए तो,,,,दूसरे को फ़िर ना यहां रहने दिया,,,‼️ उम्र भर उसने भी,,,,मेरा गम पूछा नहीं,,,,,,❗️ मने भी ख्वाहिशों को अपनी,,,,बेज़बां रहने दिया,,,,‼️’ |
‘मुश्किल हो गया है मुस्कुराना …, इश्क को दूरियों पर रखना !! हर याद बस आँसु ला रही है .. तुमसे मिलने की फरियाद जता रही है !!’ |
फिर एक बार रुलाने आयी है .., तेरी याद साथ लायी है !! आज फिर एक बार बारिश आयी है ….., कभी हँसाती थी आज रुलाने आयी है ..!!’ |
‘आखिरी साँस तक देखना है …., तेरा नाम …… …….मेरा दिल कितनी बार तक गिन सकता है !!’ |
काश ये कर लिया होता काशवो कर लिया होताशायद वो मुझसे इस कदर रुट कर ना चले जातीअगर बहो मेंसपने उनको भर लिया ह |
तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है,अब सांसे भी मिलेंगी और आग भी लगेगी,मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है। |
झूठ लिखूँ तो,, तुझ को अपना लिखूँ मैं.. सच लिखूँ तो,, खुद को तेरा लिख दू मैं.! |
“आँखों पर तेरी निगाहों ने…दस्तख़त क्या किए” “हमने साँसों की वसीयत… तुम्हारे नाम कर दी”। |
माना कि हम इजहार नहीं करते, मतलब ये नहीं कि आपका खयाल नहीं करते, कितनी बेकरारी में गुजरता है वो दिन जिस दिन हम आपसे बात नहीं करते, |
झलक रहा है उनकी आँखों से अब वज़ूद मेरा.. खुदा करे उन निगाहों को नज़र न लगे….!!! |
हर बार समझाओ
मोहब्बत न करना
पर कमबख्त ;
हर वक़्त
तुझे ही याद करते रहता है !!’
लगा कर आदत बेपनाह मोहबबत का,
अब वो कहते है समझा करो वक्त नही है।
BEST FRIENDSHIP STATUS IN HINDI:-Here
BEST STATUS FOR FRIENDSHIP | BEST STATUS ON FRIENDSHIP BEST 100+:-Here
amazing lines really like it keep it up.
hi dear,
Your article is very amazing. I like your article.i want to share my article with you .don’t forget to visit my article.